पूर्व एटीएस अधिकारी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गिरफ्तारी के दावे पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस बात के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सामूहिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “अब सामूहिक माफी कार्यक्रम होना चाहिए राहुल गांधी प्रियंका गांधी माफी मांगें. उनकी सनातन और राष्ट्रवाद को बदनाम करने की साजिश थी. संघ और उनके पदाधिकारी राष्ट्रवादी है. इसलिए वो उनका निशाना रहे हैं और आज भी है.” दरअसल मालेगांव बम धमाके की जांच में शामिल रहे पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर ने दावा किया है कि उन्हें मोहन भागवत को गिरफ्तार करने को कहा गया था ताकि भगवा आतंकवाद की थ्योरी को स्थापित किया जा सके.
पूर्व एटीएस अधिकारी ने दिया दावा
महबूब मुजावर ने मालेगांव धमाके पर निचली अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही. पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि अदालत के फैसले ने एटीएस के फर्जीवाड़े को नकार दिया है. शुरू में एटीएस ने मामले की जांच की थी. लेकिन, बाद में इसे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को दे दिया गया.
मुजावर ने दावा किया कि उन्हें मोहन भागवत को पकड़ने के लिए कहा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन भागवत जैसी बड़ी हस्ती को पकड़ना मेरी क्षमता से परे था. चूंकि मैंने आदेशों का पालन नहीं किया, इसलिए मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया और इसने मेरे 40 साल के करियर को बर्बाद कर दिया.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद क्या बोले?
वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया आई हैं. उन्होंने इस दावे को गलत बताया और कहा कि “ये बकवासबाज़ी है, सारे अधिकारी चम्मच बाजी कर रहे हैं. सरकार की तरफ से दबाव डाला जा रहा था तो तब क्यों नहीं बोला? अब क्यों बोल रहा है. आर के सिंह कौन थे? होम सेक्रेटरी थे उस वक़्त सारा नेरेटिव उन्होंने गढ़ा था.”
राहुल गांधी के इस बयान को मिला समाजवादी पार्टी से समर्थन, अखिलेश के चाचा बोले- कौन नहीं जानता…
‘राहुल-प्रियंका गांधी माफी मांगें..’, मोहन भागवत की गिरफ्तारी के दावे पर बोले BJP सांसद दिनेश शर्मा
2