रिंकू सिंह से मिलने मैदान पर जा पहुंचीं प्रिया सरोज, होने वाली वाइफ को देख बोल्ड हो गए टी20 स्टार; देखें रोमांटिक वीडियो

by Carbonmedia
()

भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह फिलहाल यूपी टी20 लीग (UP T20 League 2025) की तैयारियों में जुटे हैं. टूर्नामेंट का आगाज 17 अगस्त से होगा और फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा. रिंकू इस आगामी टूर्नामेंट में मेरठ मेवरिक्स (Rinku Singh UP T20 League Team) के लिए खेलते दिखेंगे. इसी बीच रिंकू सिंह अपनी पर्सनल लाइव के कारण चर्चा में आ गए. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज उनसे मैदान में ही मिलने जा पहुंचीं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने इसी साल 8 जून को सगाई (Rinku Singh Priya Saroj) की थी.
मेरठ मेवरिक्स की टीम नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग कर रही थी. रिंकू सिंह भी अभ्यास कर रहे थे, तभी उन्हें एक ऐसा शख्स दिखा, जिड़े देख वो चौंक गए. दरअसल मैदान में रिंकू से मिलने खुद उनकी होने वाली पत्नी प्रिया सरोज पहुंची थीं. दोनों ने कुछ देर हंसी-मजाक किया, लेकिन कुछ देर बाद रिंकू दोबारा अपने अभ्यास में व्यस्त हो गए और प्रिया भी चली गईं.
वायरल वीडियो ने रिंकू सिंह के साथ-साथ फैंस का दिल भी जीता है, क्योंकि प्रिया सरोज बेहद सादे अंदाज में मैदान में पहुंची थीं. उन्होंने सूट पहना हुआ था, गले में दुपट्टा और पैरों में फ्लैट सैंडल थीं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by JItendra 09999 (@jitendra_tv_07777)

शरमा गईं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछ्लीशहर से सांसद हैं और लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन जब प्रिया मैदान से वापस लौट रही थीं तो उनके करीबी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर वो शरमा गईं. वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते सुना गया कि उसका भाई (रिंकू सिंह) अभ्यास में जमकर पसीना बहा रहा है, लेकिन आज की स्टार तो कोई और (प्रिया सरोज) ही है. यह सुनकर प्रिया शरमाते हुए हंस पड़ी थीं.
यह भी पढ़ें:
2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बुमराह टॉप-10 में भी नहीं; जानें सिराज कौन से नंबर पर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment