जालंधर- लुधियाना हाईवे पर रामा मंडी के पास एक रिकवरी वैन ने टो करके ले जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण ट्रक का काफी नुकसान हो गया और उसके पीछे आ रही एक एक्टिवा भी इस एक्सीडेंट की चपेट में आ गई। लेकिन इस घटना में किसी को चोटें नहीं आई। केवल वाहन ही क्षतिग्रस्त हुए। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसएफ की टीमें मौके पर पहुंची। जिन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाया। जानकारी के अनुसार खराब हुए ट्रक को एक ट्रक टो करके ले जा रहा था।
इस दौरान जब वह फ्लाईओवर के ऊपर खड़ा हुआ तो पीछे से आ रही रिकवरी वैन ट्रक से टकरा गई। जिसका आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी के साथ पीछे से एक्टिवा पर आ रहे व्यक्ति सुरिंदर कुमार निवासी गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू ने अचानक ब्रेक लगाई। लेकिन रिकवरी वैन से टक्कर हो गई। ट्रक चालक के ड्राइवर की पहचान प्रभजोत सिंह निवासी मुकेरियां, रिकवरी वैन के चालक की पहचान मानक लम्मा पिंड और दूसरे रिकवरी वैन चालक की पहचान गुलाब निवासी लखीमपुर यूपी के रूप में हुई है।
रिकवरी वैन की ट्रक से टक्कर
1