रिकी पोंटिंग ने खोला पंजाब किंग्स की सफलता का राज, बोले- सभी को लगा था हमने ऑक्शन में गलती…

by Carbonmedia
()

Ricky Ponting on Punjab Kings: श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2025 के लीग स्टेज खत्म होने पर टीम नंबर-1 पर रही. पंजाब किंग्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया. अब पंजाब क्वालीफायर-1 में आरसीबी से भिड़ेगी. इससे पहले टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स की सफलता का राज खोला है. 


बता दें कि पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. पंजाब की टीम लीग चरण में शीर्ष स्थान पर रही. अब टीम के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका है. रिकी पोंटिंग ने पंजाब किंग्स से जुड़ने से पहले मालिकों को साफ तौर पर कहा था कि टीम संचालन में उन्हें पूरा नियंत्रण चाहिए. 


पंजाब ने पोंटिंग को खुली छूट दी. अब रिजल्ट सबके सामने है. आईपीएल प्लेऑफ से पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि टीम से जुड़ने के साथ ही उन्होंने सुनिश्चित कर लिया था कि इस बार चीजें अलग होंगी. उन्होंने कहा, “हमने नीलामी से ही शुरुआत कर दी थी, जब सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो हमारी काफी आलोचना हुई. लोगों को लगा कि हमने गलती कर दी, लेकिन मैं काफी स्पष्ट था कि टीम को कहां ले जाना है.”


पोंटिंग ने आगे कहा, “अभी तक सत्र अच्छा रहा है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में छह अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में थे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. हमने आपस में बात की थी कि हमें शीर्ष दो में रहना है और हम लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहे. बहुत अच्छा लग रहा है.”


उन्होंने कहा कि भारतीय कोर खिलाड़ियों और खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने कहा, “हमें वे सारे खिलाड़ी मिले जो हम चाहते हैं. युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी विदेशी खिलाड़ी. ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन के जल्दी बाहर होने के बाद भी हमने लय नहीं खोई. भारतीय कोर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.”


भारतीय क्रिकेटरों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी एक दिन भारत के लिये खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिये खेल सकते हैं. नीलामी में जाने से पहले मैने प्रियांश आर्य के वीडियो कई घंटे देखे और मुझे वह हर हालत में टीम में चाहिये था. प्रभसिमरन सिर्फ 24 साल का है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने. नेहाल वढेरा भी मध्यक्रम में भारत के लिये खेल सकता है. वहीं शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट और पारी के आखिर में चौके छक्के लगाने का कौशल उन्हें उपयोगी खिलाड़ी बनाता है.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment