दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त हैरानी हुई जब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट इतिहास में एक सुनहरा मौका अपने हाथ से जाने दिया. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में मुल्डर नाबाद 367 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 रनों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके थे, लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने से ठीक पहले उन्होंने पारी घोषित कर दी.
अब मुल्डर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ब्रायन लारा खुद चाहते थे कि उनका रिकॉर्ड टूटे. उन्होंने कहा कि लारा ने उनसे कहा, “रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, तुम्हें वो करना चाहिए था जो उस पल में सही था. तुम्हारी खुद की विरासत है.”
ब्रायन लारा ने क्या कहा
मुल्डर ने सुपर स्पोर्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि टेस्ट मैच के बाद जब उन्होंने ब्रायन लारा से बात की तो लारा ने उन्हें न सिर्फ सराहा, बल्कि खुलकर अफसोस भी जताया कि उनका रिकॉर्ड नहीं टूटा. मुल्डर ने कहा, “लारा ने मुझसे कहा कि अगर तुम्हारे पास मौका था तो तुम्हें 400 से ज्यादा रन बनाने ही चाहिए थे. उन्होंने मुझे कहा कि तुम अपनी खुद की कहानी लिख रहे हो और मुझे उस पर गर्व है.”
लारा ने यह भी जोड़ा कि उन्हें अच्छा लगता अगर कोई ऐसा बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ता जो उस उपलब्धि का हकदार हो.
क्यों नहीं तोड़ा मुल्डर ने रिकॉर्ड?
इंटरव्यू के दौरान जब पूर्व दिग्गज गेंदबाज शॉन पोलाक ने उनसे पूछा कि उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने से खुद को क्यों रोका, तो मुल्डर ने बेहद शांतिपूर्ण जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैंने सोचा कि हमारी टीम के पास अच्छे-खासे रन हैं और हमें अब गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए. दूसरा कारण यह भी था कि लारा जैसे महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना मेरे लिए जरूरी नहीं था. वो इसके हकदार हैं कि उनका नाम रिकॉर्ड बुक में रहे. अगर मुझे फिर कभी मौका मिला, तो शायद मैं फिर वही फैसला लूंगा और उनका रिकॉर्ड नहीं तोडूंगा”
सिर्फ 33 रन का था फासला
बुलावायो में खेले गए जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वियान मुल्डर ने नाबाद 367 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 334 गेंदों में 49 चौके और 4 छक्के लगाते हुए यह स्कोर बनाया. मुल्डर ने 297 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित कर दी थी और बाद में यह मुकाबला पारी और 236 रन से जीत लिया था.मुल्डर और लारा के रिकॉर्ड के बीच सिर्फ 33 रनों का फर्क रह गया था. क्रिकेट इतिहास में यह एक दुर्लभ लम्हा था.
रिकॉर्ड न तोड़ने पर लारा ने कहा क्या, वियान मुल्डर ने किया बड़ा खुलासा
4