मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड की कुल बढ़त 186 रनों की हो गई है, क्योंकि भारतीय टीम की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी. तीसरे दिन स्टंप्स तक कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनके साथ लियाम डॉसन भी मजबूती से क्रीज पर डटे हुए हैं.
तीसरे दिन इंग्लैंड ने 225/2 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. पहले सेशन में जो रूट और ऑली पोप ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मिलकर 144 रनों की पार्टनरशिप पर टीम इंडिया को बैकफुट पर भेजा. लंच के बाद भारतीय कप्तान ने स्पिनरों पर भरोसा दिखाते हुए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को विकेट लेने की जिम्मेदारी सौंपी. सुंदर ने इस रणनीति को सही साबित करते हुए ऑली पोप को 71 के स्कोर पर आउट किया, उनके कुछ देर बाद ही सुंदर ने हैरी ब्रूक को भी चलता किया.
ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे भारत मैच में वापसी कर रहा है, तभी जो रूट और बेन स्टोक्स की विशालकाय पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को दोबारा से बैकफुट पर भेजा. मैच के दौरान बेन स्टोक्स रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला शुरू होने के बीच वो दोबारा बैटिंग करने आए.
जो रूट ने 150 रन की पारी खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बना डाले हैं. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीचे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इसी के साथ वो टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (12) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रूट 150 के स्कोर पर स्टम्प आउट हुए. इंग्लैंड टीम कम से कम 250 रनों की बढ़त की ओर अग्रसर है.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह लय से भटके हुए दिखे, जिनकी बॉलिंग स्पीड में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज के साथ भी यही हाल रहा. अब तक रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दो-दो विकेट ले चुके हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज एक-एक विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
स्टोक्स-गांगुली और…, ये खिलाड़ी बाएं हाथ से बैटिंग और दायें हाथ से करते हैं बॉलिंग; बहुत लंबी है लिस्ट
रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ते गए जो रूट, मैनचेस्टर में निकला भारतीय गेंदबाजी का दम; इंग्लैंड के पास 186 की लीड; पढ़ें डे रिपोर्ट
1
previous post