विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही विवादों मे घिर गई है। इस फिल्म और मेकर्स विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी पर पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज की गई है।उन पर ये एफआईआर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तरफ से दर्ज कराई गई है। दोनों पर आरोप है कि उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ सांप्रदायिक नफरत फैलाती है। एफआईआर में ये भी कहा गया है कि फिल्म के टीजर से राज्य की शांति भंग हो सकती है और लोगों में तनाव फैलेगा। फिलहाल इस मामले में विवेक और पल्लवी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि विवेक और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी इस वक्त अमेरिका टूर पर हैं। दरअसल, ‘द बंगाल फाइल्स’ को 5 सितंबर को भारत में रिलीज करने से पहले विदेशों में प्रीमियर किया जा रहा है। इसे अमेरिका के 10 बड़े शहरों में इसकी शुरुआत 19 जुलाई को न्यू जर्सी में हुई और ये 10 अगस्त को ह्यूस्टन में खत्म होगी। ‘द बंगाल फाइल्स’ ‘द ताशकंद फाइल्स’ ट्रायोलॉजी की तीसरी फिल्म है। पहले ये फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स-बंगाल चैप्टर’ के नाम से अनाउंस हुई थी लेकिन हाल ही में विवेक ने इसका नाम बदलकर द बंगाल फाइल्स किया था। विवेक का कहना था कि उन्होंने नाम में बदलाव लोगों की डिमांड पर किया है।
रिलीज से पहले विवादों में घिरी ‘द बंगाल फाइल्स’:ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने दर्ज कराई FIR, विवेक अग्निहोत्री-पल्लवी जोशी पर भी मामला दर्ज
2