Aamir Khan On His Broken Marriage With Reena Dutta: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. सुपरस्टार ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं हाल ही में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल रहे हैं वहीं एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहे हैं.
एक्टर ने दो शादिया कीं और दोनों ही टूट गई. फिलहाल आमिर खान गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप में हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अपनी शादी टूटने के लिए एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को जिम्मेदार ठहराया.
शादी के लिए घर से भाग गए थे आमिर खान-रीना दत्तादरअसल आमिर खान ने दावा किया है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ही रीना दत्ता के साथ उनकी शादी टूटने की वजह बने थे. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार ने याद किया कि शादी करने के लिए वे और रीना दत्ता घर से भाग गए थे. अभिनेता ने ये भी खुलाला किया कि भले ही वे भाग गए थे, लेकिन जब वे घर लौटे, तो किसी ने कुछ नहीं कहा, क्योंकि वे उस दिन भारत-पाकिस्तान मैच देखने में बिजी थी.
आमिर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को ठहराया पहली शादी टूटने का जिम्मेदारएक्टर ने कहा, “यह भारत-पाकिस्तान मैच का दिन था. वही मैच जिसमें जावेद मियांदाद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया था. हम वह मैच जीत रहे थे, इसलिए किसी ने नहीं पूछा कि हम इतनी देर तक कहां थे. मैं भी उनके साथ शामिल हो गया और क्रिकेट देख रहा था, हालांकि, जावेद के छक्के ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.”
आमिर ने आगे बताया कि उन्होंने एक बार मियांदाद से इस घटना का जिक्र भी किया था. एक्टर ने कहा, “एक बार मैं उनसे फ्लाइट में मिला और मैंने उनसे कहा, ‘जावेद भाई आपने ठीक नहीं किया. आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी.’ उन्होंने कहा, ‘कैसे?’ मैंने कहा, ‘उसी दिन आपने छक्का मारा था. डिप्रेशन में चला गया था मैं.'”
रीना दत्ता से शादी के समय 21 साल के थे आमिर खानबता दे कि आमिर खान ने जब रीना दत्ता से शादी की थी उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 21 साल थी. आमिर खान के एक्टिंग डेब्यू से पहले दोनों ने 1986 में शादी कर ली थी. जब रीना के परिवार को आमिर से उनकी शादी के बारे में पता चला तो वे इससे खुश नहीं थे. हालांकि, बाद में दोनों परिवार एक-दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन इस जोड़ी की शादी टिक नहीं पाई थी.
आमिर खान की टूटी दो शादियांआमिर खान और रीना दत्ता का 2002 में तलाक हो गया था. बाद में, बॉलीवुड अभिनेता ने किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में वे भी अलग हो गए थे. आमिर खान फिलहाल गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं.अभिनेता ने इस साल की शुरुआत में अपने 60वें बर्थडे के मौके पर सभी को गौरी से मिलवाया था.
ये भी पढ़ें:-क्या ठग सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप में थीं जैकलीन फर्नांडीस? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच
रीना दत्ता संग शादी खराब होने के लिए आमिर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को ठहराया जिम्मेदार, बोले-‘मैं डिप्रेशन में चला गया था’
3