टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला संग शादी की है. दोनों अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और जुडवां बेटियों के पेरेंट्स बन चुके हैं. हालांकि, प्रोफेशनल से ज्यादा ये कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहता है. बता दें कुछ सालों पहले अभिवन शुक्ला पर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संग वन नाइट स्टैंड करने का आरोप लगा था.
बता दें ये एक्स कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सोफिया हयात हैं. सोफिया ने उस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हंगामा मचा दिया था. उस दौरान सोफिया ने अपने पोस्ट में एक ट्रोल के कॉमेंट को शेयर किया था. जिसमें मॉडल और एक्ट्रेस रही सोफिया पर महिला ने अभिनव शुक्ला संग वन नाइट स्टैंड करने का आरोप लगाया था.
इतना ही नहीं बल्कि ट्रोल करने वाली महिला ने ये भी लिखा था कि वो सोफिया और अभिनव शुक्ला के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने वाली है. ट्रोल करने वाली महिला को जवाब देते हुए सोफिया ने लिखा था कि वो अभिनव शुक्ला को नहीं जानती. उन्होंने आगे लिखा कि जब इस तरह के आरोप लगे तो अभिनव का नाम गूगल किया, तब पता चला कि वो कौन हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Sofia Hayat (@thesofiahayat)
पोस्ट में सोफिया ने बताया था कि किसी ने मुझे ऐसा मैसेज किया है. मेरी ये गलती होती है कि मैं किसी भी मैसेज को डायरेक्ट नहीं पढ़ती हूं. लेकिन उस महिला ने मैसेज में कहा था कि उसे हेल्प की जरूरत है. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो फ्रॉड है को मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.
फिर उस महिला ने दूसरा अकाउंट बनाया और दोबारा से मुझे मैसेज किया.सोफिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था कि किसी को भी इन लोगों से डरने की जरूरत नहीं हैं. ट्रोल करने वालों के पास अपना ही दुख होता है, जो वो दूसरों पर थोपते हैं.उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपना प्यार और दुआएं आपके लिए भेजती हूं. आपका दिमाग और दिल शांत रहे. बता दें बिग बॉस 7 में सोफिया हयात नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें:-टॉप क्रिकेटर के संग बॉबी डार्लिंग ने किया ‘वन नाइट स्टैंड’? नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान