पंजाब में नशे के खिलाफ जारी “युद्ध नशों के विरुद्ध” अभियान के अंतर्गत रूपनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में पुलिस द्वारा की गई सघन कार्रवाई के तहत अब तक 346 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में नशा बरामद हुआ है। खास बात है कि इस कार्रवाई में पंजाब व हिमाचल की पुलिस जॉइंट काम कर रही है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सील के तहत पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा इंटर-स्टेट नाकों पर संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही है। इन नाकों का उद्देश्य राज्य की सीमाओं से हो रहे नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी में लिप्त असामाजिक तत्व अक्सर राज्य की सरहदों का फायदा उठाकर एक राज्य से दूसरे राज्य में नशा लेकर जाते हैं। इसी कारण पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग की जा रही है। 220 एफआईआर हुई दर्ज एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि 1 मार्च से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत रूपनगर जिले में 220 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 346 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से जो मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। अभी तक जब्त नशा- 118 नशा पीड़ित पहुंचाए नशा मुक्ति केंद्र इसके अलावा नशा छुड़वाने की मुहिम के तहत पुलिस ने अब तक कुल 118 नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में दाखिल करवाया है, जिनमें से 83 को सरकारी केंद्रों में और 35 अन्य को विभिन्न संस्थानों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि हिमाचल पुलिस के सहयोग से इंटर-स्टेट नाकों पर पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत साझा की जाती है जिससे असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई संभव हो पाती है।
रूपनगर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई:”ऑपरेशन सील” के तहत पंजाब-हिमाचल पुलिस की संयुक्त चेकिंग; अब तक 346 तस्कर गिरफ्तार
8