भास्कर न्यूज| लुधियाना मलेरकोटला रोड पर कॉलोनाइजर द्वारा 12 पेड़ों की अवैध कटाई का मामला उजागर होने के 3 दिन बाद भी वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। दैनिक भास्कर ने इस संवेदनशील मुद्दे को सामने लाते हुए विभाग को सूचना दी थी, लेकिन न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही आरोपी को हिरासत में लिया गया। प्रशासन जहां हरियाली बढ़ाने के दावे कर रहा है, वहीं पेड़ों की कटाई पर चुप्पी उसकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। जब रेंज ऑफिसर (आरओ) कमलप्रीत सिंह से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, एरिया इंचार्ज इंस्पेक्टर तीर्थ सिंह ने उनके दावे को ही खारिज कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है और आरोपी भी पकड़ में नहीं आया। जब पूछा गया कि तीन दिन बीतने के बाद भी आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया, तो तीर्थ सिंह ने चौंकाने वाला जवाब दिया कि मिल तो गया है, फोन भी कर रहे हैं, लेकिन बुलाने पर वह आ नहीं रहा। इसलिए कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। वन विभाग की इस लापरवाही ने पर्यावरण संरक्षण के दावों की पोल खोल दी है। 12 पेड़ों की कटाई के बावजूद अब तक कोई सख्त कार्रवाई न होना विभाग की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। आरओ ने कहा- नोटिस देंगे जब दोबारा आरओ कमलप्रीत सिंह से इस विरोधाभास पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम कल तक तीर्थ सिंह को नोटिस जारी करेंगे कि अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
रेंज ऑफिसर का दावा- केस दर्ज इंस्पेक्टर बोले- कार्रवाई नहीं हुई
3