रेड्‌डी ने बॉलिंग में सुधार का श्रेय कमिंस-मॉर्कल को दिया:बोले- उनके साथ काम से सुधार हुआ; लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन 2 विकेट लिए

by Carbonmedia
()

भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्‌डी ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन दो विकेट झटके। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली को आउट किया। नीतीश ने अपने IPL कप्तान पैट कमिंस और भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्कल को अपनी गेंदबाजी में आए सुधार का श्रेय दिया है। पैट से बात करना बड़ा अनुभव
रेड्‌डी ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे अपनी बॉलिंग पर काम करने की जरूरत है। मैंने पैट से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझे बताया कि मुझे ऑस्ट्रेलिया में कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए थी और मैं ऑस्ट्रेलिया में कैसी गेंदबाजी कर सकता हूं। यह मेरे लिए बड़ा अनुभव था।’ मॉर्कल के साथ काम करना भी मेरे काम आया
उन्होंने आगे कहा, ‘इस दौरे की शुरुआत से पहले मॉर्कल के साथ काम करना भी मेरे काम आया। वह पिछले कुछ हफ्ते से मेरे साथ लगातार काम कर रहे हैं और हमने मेरी गेंदबाजी में बहुत सुधार देखा है। उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है।’ मैं मूवमेंट का लुत्फ उठाना चाहता हूं
रेड्‌डी ने कहा, ‘IPL सीजन के अंत में मैंने गेंदबाजी करना शुरू किया और मुझे अच्छा महसूस हुआ। मैं मूवमेंट का लुत्फ उठाना चाहता हूं और मेरी टीम को मुझसे जो उम्मीद है वो करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैं अब तक वैसा करने में सफल रहा हूं। मैंने आज जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं खुश हूं और कल भी मैं ऐसी ही गेंदबाजी करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे दोनों ओर स्विंग मिलती है इसलिए हम लगातार मेरी निरंतरता पर काम कर रहे हैं। मैं काफी मेहनत कर रहा हूं लेकिन आखिरी में चीजों को समझना और खुद पर विश्वास रखना सबसे अहम है। जब आप खुद पर विश्वास करते हैं तभी आपकी कड़ी मेहनत रंग लाती है। और मुझे अब यह बात समझ आ रही है।’ रेड्‌डी को पहले ओवर में 2 विकेट, ओपनर्स आउट
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल 14वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्‌डी को लेकर आए। रेड्‌डी ने अपने पहले ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने… रेड्‌डी ने इस ओवर में महज 5 रन दिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment