इंडियन रेलवे ने दिवाली और अन्य फेस्टिवल में घर जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी दी है। फेस्टिव सीजन में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले लोगों को रिटर्न टिकट साथ में बुक करने पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा। इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो घर जाने और वापस आने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। रेलवे ने त्योहारों के समय टिकट के लिए भीड़ और लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया है। दोनों टिकट के डिटेल्स समान होने पर ही डिस्काउंट मिलेगा इस छूट का फायदा तभी मिलेगा जब यात्री आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक करेंगे और टिकट में दी गई सभी डिटेल्स एक समान होंगी। यानी सोर्स और डेस्टिनेशन (कहां से कहां तक जाना है), यात्री का नाम, उम्र, दूरी और क्लास (स्लीपर, 3 AC, 2 AC) जैसी चीजें दोनों टिकट में एक होनी चाहिए। रेलवे की यह स्कीम 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच यात्रा के लिए लागू रहेगी।
रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए राउंड-ट्रिप पैकेज लॉन्च किया:आने-जाने का टिकट साथ बुक करने पर 20% डिस्काउंट मिलेगा; 1 दिसंबर तक मिलेगा फायदा
1