अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. भारतीय रेलवे जल्द ही एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है. रेल मंत्रालय ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि साल 2025-26 और 2026-27 में लगभग 50-50 हजार उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी जाएगी.रेलवे भर्ती का रोडमैप तैयाररेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने बीते कुछ महीनों में भर्तियों की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया है. मंत्रालय के अनुसार, नवंबर 2024 से अब तक 7 अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाओं के तहत 55,197 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किए जा चुके हैं. इन परीक्षाओं में देशभर से करीब 1.86 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है. इन भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद साल 2025-26 में 50,000 से ज़्यादा पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा.2024 में हुई थी 1.08 लाख पदों की घोषणारेलवे ने 2024 में कुल 1,08,324 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी. इनमें से आधे पदों पर नियुक्तियां 2025-26 में होंगी और बाकी 50,000 से अधिक पदों को 2026-27 में भरा जाएगा. रेल मंत्रालय ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि इस योजना के तहत 12 अधिसूचनाएं पहले ही जारी की जा चुकी हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश9000 से अधिक उम्मीदवारों को मिल चुकी है नौकरीरेलवे ने यह भी जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में ही 9000 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं. यानी रेलवे धीरे-धीरे अपने सभी रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम कर रहा है.भर्ती प्रक्रिया में लगती है खास योजना और मेहनतरेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं. इनमें उम्मीदवारों की संख्या लाखों में होती है और परीक्षा के आयोजन में सटीक योजना और गहन समन्वय की जरूरत होती है. यही वजह है कि मंत्रालय हर कदम पर पारदर्शिता और कुशलता के साथ काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी