रेलवे NTPC में 3445 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आज से शुरू, पोस्ट वाइज कितनी मिलेगी सैलरी; जानें डिटेल

by Carbonmedia
()

रेलवे एनटीपीसी यूजी लेवल भर्ती को लेकर आज यानि 7 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षा शुरू हो गई है. इस परीक्षामें 63 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. 3445 पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी, जो कि 19 दिन चलेगी. आरआरबी की यह परीक्षा हर दिन तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और हर शिफ्ट के लिए 90 मिनट यानि कि 1.5 घंटे का वक्त मिलेगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 10.30 तक आयोजित होगी, इसके बाद दूसरी शिफ्ट 12.45 से 2.15 तक होगी. वहीं तीसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम को 4.30 बजे से 6 बजे तक होगी. चलिए जानें कि इसमें पोस्ट के अनुसार कितनी सैलरी मिलेगी.
कौन-कौन से पदों पर हो रहीं भर्तियां
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से कुल 3445 अंडर ग्रेजुएट लेवल की भर्तियां होने जा रही हैं. इसमें कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 पद और ट्रेन क्लर्क के 72 पद शामिल हैं. 
पद के अनुसार सैलरी
रेलवे NTPC में 3445 पदों के लिए स्नातक स्तर के पदों के लिए वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार 29,200 रुपये से 35,400 रुपये प्रति माह तक है. इसमें मूल वेतन के साथ-साथ महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता और यात्रा भत्ता जैसे भत्ते भी शामिल हैं. रेलवे में NTPC के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे कि मेडिकल सुविधाएं, रियायत पर यात्रा टिकट आदि. एनटीपीसी भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा की जाती है. इनका वेतन 7वें वेतन के अनुसार है, जो कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू है. 
पद के अनुसार वेतन 
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 29,200 रुपये
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 29,200 रुपये 
स्टेशन मास्टर: 35,400 रुपये
12वीं पास के लिए वेतन
आरआरबी एनटीपीसी में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन होता है. जैसे कि स्टेशन मास्टर, कॉमर्शिल अपरेंटिस आदि. वहीं अगर एनटीपीसी आरआरबी में 12वीं पास के लिए सैलरी की बात की जाए तो इन अभ्यर्थियों को प्रति माह वेतन लेवल 2,3,5,6 के अनुसार दिया जाता है. ट्रेन क्लर्क को प्रति माह 19,900 रुपये, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट को 19,900, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट को 19,900 और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क को 21,700 रुपये महीने सैलरी मिलती है.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 काउंसलिंग में सीट लाॅकिंग के बाद आवंटन के लिए प्रोसेस शुरू, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment