हरियाणा के रेवाड़ी में अस्पताल विवाद ने अब नया तूल पकड़ लिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि पंचायत के दौरान उनकी बेटी पर गलत टिप्पणी की गई। जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत में कोई टिप्पणी नहीं हुई। अगर किसी व्यक्ति ने पंचायत से बाहर किसी को इंटरव्यू में कुछ कहा है तो पंचायत इसकी जिम्मेदार नहीं है। भगवानपुर के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें राज बब्बर का वोटर बताना गांव का अपमान है। वे गांव के लिए अस्पताल मांगने गए थे, अपने खुद के लिए नहीं। गांव के लोगों की सहमति से ही वॉटर स्टोरेज के लिए जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी, अब बाद में उससे मुकरना गलत बात है। उनकी समिति के अध्यक्ष राममेहर सिंह सदैव ही केंद्रीय राज्यमंत्री के समर्थक रहे हैं। 13 जुलाई को पैदल कूच की तैयारी ग्रामीणों ने कहा कि अब 13 जुलाई को होने वाली पैदल कूच की तैयारी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में लोग कूच में भाग लेंगे। क्षेत्र में सबसे उपयुक्त जगह भगवानपुर गांव है। जिसके चलते ही आसपास के गांवों से लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर सही जगह अस्पताल बनेगा तो इसका सभी को फायदा मिलेगा। धरने में इन्होंने दिया समर्थन ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, सत्यवान, कृष्णा देवी, सूबे सिंह रिटायर्ड हैड मास्टर, हरिसिंह मुलोदिया सरपंच नैनसुखपुरा, मूलचंद आर्य प्राणपुरा,माता रमाबाई संस्थान से ईश्वर सिंह रूपचंद पूनिया, प्रतापसिंह, स्वामी अजितानंद काकोडिया ठेठरभूरथल,महाबीर सिंह पूर्व प्रधान रोडवेज यूनियन,अभय सिंह फिदेड़ी, मास्टर प्रेम प्रकाश बुड़ाना,नवल सिंह,रमेश चंद्र एडवोकेट, सुद्दन लाल,मोहर सिंह,खजान सिंह पूर्व सरपंच, जितेन्द्र बुडानी, प्रताप सिंह रेवाड़ी व महीपाल सिंह, मनोज अन्ना,अनिल सरपंच प्रतिनिधि आदि ने संबोधित किया तथा अपना समर्थन प्रकट किया।
रेवाड़ी अस्पताल विवाद, रजिस्ट्री के बाद एकता तोड़ने का प्रयास:ग्रामीण बोले, सरपंच को राजब्बर का वोटर बताना गलत, नहीं हुई बेटी पर टिप्पणी
2