हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा तीन जुलाई वीरवार को दोपहर तीन बजे रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में गुरु दक्ष प्रजापति समाज की एक बैठक को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा वीरवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में दोपहर तीन बजे गुरु दक्ष प्रजापति समाज की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह साढ़े तीन बजे रेस्ट हाऊस में ही पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता के पश्चात मंत्री रणबीर गंगवा शाम चार बजे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व बीएंडआर विभाग के अधिकारियों की एक मीटिंग लेंगे। जिसमें रेवाड़ी जिला में दोनों विभागों के चल रहे विकास कार्यों को लेकर लोक निर्माण मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रजापति समाज के मौजिज व्यक्तियों के अलावा जनप्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रेवाड़ी आएंगे आज PWD मंत्री रणबीर गंगवा:प्रजापति समाज की बैठक लेंगे, पत्रकार वार्ता और अधिकारियों से मिलेंगे
1