हरियाणा के रेवाड़ी में आज अनाज मंडी परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हो राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की जाएगी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक होगी। बैंड की धुन पर पीटी और डंबल शो
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रेवाड़ी में आयोजित मार्च पास्ट की टुकडियों के परेड कमांडर विख्यात क्रिकेटर एवं डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। परेड की टुकडिय़ों की कदमताल देखने लायक होगी। बैंड की धुन पर पीटी-डंबल शो का प्रदर्शन किया जाएगा जो दर्शकों का मन मोह लेगा। देश भर की लोक संस्कृति की दिखेगी झलक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराएगें। समारोह के लिए नियुक्त सांस्कृतिक टीम की नोडल अधिकारी प्रवक्ता डा.ज्योत्सना यादव ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली चाइल्ड स्कूल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कालाका, वीआईपी स्कूल, सनग्लो इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल सहित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी।
रेवाड़ी उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे ध्वजारोहण:पीटी-डंबल शो के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति, DSP करेंगे परेड टुकड़ी का नेतृत्व
1