रेवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को नाहड़ चौकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी के रिकॉर्ड, फाइलों और परिसर की साफ-सफाई की जांच की। एसपी मीणा ने प्रबंधक थाना कोसली और चौकी इंचार्ज को खामियों को जल्द जल्द पूरा करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश करें। पीओ की गिरफ्तारी को प्राथमिकता वहीं पीओ और बेल जम्पर अपराधियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दें। महिलाओं के खिलाफ अपराध, अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ, सट्टा और अवैध शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए। एसपी ने निर्देश दिया कि हर शिकायतकर्ता की बात गंभीरता से सुनी जाए और उन्हें जल्द न्याय दिलाया जाए। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई पुलिस को क्षेत्र में नियमित गश्त करने और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच करने को कहा गया। किसी भी आपराधिक घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। एसपी ने चेतावनी दी कि लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
रेवाड़ी एसपी का नाहड़ चौकी में औचक निरीक्षण:रिकॉर्ड और फाइलों की जांच, अपराध नियंत्रण के लिए दिए निर्देश
3