रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक आईपीएस हेमेंद्र मीणा ने 6 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में 5 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एक पुलिसकर्मी सरकारी कार्य के कारण गैरमौजूद रहा। कुंड चौकी इंचार्ज पीएसआई राकेश और एएसआई कुलदीप को फर्जी नंबर प्लेट वाली चोरी की बाइक के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया। चोरी की बाइक के साथ एक काबू ईआरवी नंबर 569 पर तैनात ईएचसी सुंदरलाल और सिपाही पवन कुमार ने चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को पकड़ा। थाना बावल की राइडर नंबर 14 पर तैनात सिपाही भूपेन्द्र कुमार और एसपीओ राजकुमार ने भी चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी मीणा ने सभी पुलिसकर्मियों से उनके फील्ड अनुभवों पर चर्चा की। उन्होंने जवानों को भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समाज में पुलिस की छवि बेहतर होगी एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी नेक नियति और ईमानदारी से काम करें। इससे समाज में पुलिस की छवि बेहतर होगी। उन्होंने असामाजिक तत्वों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही बुलेट पटाखा फोड़ने वालों, रात में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
रेवाड़ी एसपी ने 6 पुलिसकर्मी किए सम्मानित:फर्जी नंबर की बाइक पकड़ने पर दिए प्रशंसा पत्र, फील्ड अनुभवों पर चर्चा
10