रेवाड़ी युवती से पति दहेज में कार की डिमांड करता था। कार लेकर नहीं आने पर उसके साथ मारपीट होती थी और उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। जिस पर पीड़ित ने रेवाड़ी सिटी थाना पुलिस में अब पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रेवाड़ी की लवीना ने बताया कि उसकी शादी 21 जून 2014 को सुधीर सचदेवा के साथ हुई थी। जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है और भिवानी में कपड़े की दुकान चलाता है। शादी के बाद से ही पति उससे कार की डिमांड कर रहा है। मेरे पिता की मौत हाे चुकी है, वहीं भाई किसी की शाॅप पर नौकरी करता है। जब हम कार नहीं दे पाए तो मेरे साथ मारपीट करता है।
लवीना ने बताया कि मुझे कहीं भी बाहर नहीं जाने देता था और हर बात पर टोका-टाकी करता रहता है। खाने में पति को 2 सब्जियां चाहिए थी और जब ज्यादा बन जाए तो पिटाई करता है। वहीं मेरे घर से जब भी कोई आता तो मिठाई का ब्रांड मेरा पति तय करता था। इतना ही नहीं उस मिठाई में भी कमी निकाल देता है। कर लिया है मामला दर्ज: ASI पपीता रेवाड़ी के सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI पपीता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर धारा 85, 316 (2), 351(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी की युवती से मांगी कार, पति पर एफआईआर:रात को गला पकड़ा, हर बात पर ताने, राजस्थान का रहने वाला, कपड़े की दुकान
2