रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में जलभराव की समस्या को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। यह निरीक्षण डीसी अभिषेक मीणा के निर्देश पर किया गया। एसडीएम ने जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने शहर की ड्रेनों, बरसाती नालों और पंप सेट का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि बरसात में नालों और ड्रेनों की पानी निकासी की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने सीवरेज की व्यापक सफाई के सख्त आदेश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही, जरूरत के अनुसार पंप सेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। अचानक जलभराव की स्थिति में पंप सेट से तुरंत पानी निकासी करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पीएमओ सुरेन्द्र सहित जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
रेवाड़ी के अस्पताल में जलभराव:एसडीएम ने जांच की, अधिकारियों को दिए पानी निकासी के निर्देश, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
3