हरियाणा के रेवाड़ी में किरयाणा शॉप चलाने वाला परिवार घर में सो रहा था। चोरों ने घर में घुसकर ताला तोड़कर कैश व जेवर चोरी कर ले गए। परिवार के लोग बाहर सो रहे थे, इसी दौरान चोरों ने रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रेवाड़ी के बावल में ढाणी अहीरान गांव निवासी अत्तर सिंह ने बताया कि वह किरयाणा शॉप चलाता था। अत्तर ने बताया कि वे सुबह 6 बजे उठे तो बगल वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था।अन्दर देखा तो कमरे में रखा सामान खुर्द-बुर्द था व कमरे के अन्दर रखे सन्दूक का ताला टूटा हुआ था। उसमें रखा सामान 1 सोने की चैन, 5 चांदी के सिक्के (10 ग्राम का एक), 1 चांदी का सिक्का (100 ग्राम), 40 हजार रुपए नकद, चांदी की पायल, चांदी की प्लूट, सोने का कुंडल, 3 सूट चोरी कर ले गए। गांव में बंद पड़े हैं कैमरे ढाणी अहीरान गांव की हर गली में CCTV लगे हुए हैं। जो 26 जुलाई को खराब होने के चलते मैकेनिक उनका हार्ड डिस्क निकाल कर अपने साथ ले गया। वहीं कुछ कैमरों के वॉयर भी बिना बिजली में प्लग लगाए ही चला गया। जिसके कारण चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों का सुराग नहीं लगा।
चल रही है मामले जांच : PSI सुरेंद्र रेवाड़ी के बावल थाना के PSI सुरेंद्र ने बताया कि चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हैं। जल्द ही मामले को ट्रैस कर लिया जाएगा।
रेवाड़ी के घर में घुसकर कैश और जेवरात चोरी:किरयाणा शॉप चलाता है परिवार, बाहर के कमरे में सो रहा था, रात के समय वारदात
1