हरियाणा के रेवाड़ी में फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम से बाहर सामान निकलवाया। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित फर्नीचर शोरूम में वीरवार को सुबह धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। कर्मचारियों ने तुरंत शोर मचाया। इस दौरान वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शोरुम को खाली कराया, इसके चलते नुकसान कम से कम हुआ। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद दमकल गाड़ी पहुुंची। गनीमत रही कि पुलिस व आम लोगों के प्रयास से अधिकांश सामान पहले ही निकाल लिया गया। जल गए बिजली उपकरण रेवाड़ी शहर के अर्जुन नगर निवासी जयपान सिंह निवासी ने बताया कि वायरिंग में शॉर्ट होने के कारण इलैक्ट्रिक आइटम जल गए। वहीं फर्नीचर तो काफी हद तक बचाया गया है। हादसे में एसी, कैमरे, बिजली के पंखे सहित तमाम उपकरण जल गए हैं। जाम के कारण हुए लेट : दमकल अधिकारी रेवाड़ी दमकल टीम के इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि नाईवाली चौक पर जाम के कारण मौके पर पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है। वहीं अचानक से गाड़ी का सॉयरन भी बंद हो गया। जिसके कारण जाम को खुलवाने में स्टाफ सदस्यों का दिक्कत आई। हालांकि उनकी टीम ने खुद जाम खुलवाया था।
रेवाड़ी के फर्नीचर शोरूम में लगी आग:शॉट-सर्किट बताई जा रही वजह, पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकलवाया सामान
1