हरियाणा परिवहन विभाग ने रेवाड़ी के बावल से चंडीगढ़ के बीच नई बस सेवा को मंजूरी दे दी है। आगामी 8 जुलाई को सुबह 4:30 पहली बस सेवा शुरू होगी। वहीं चंडीगढ़ से शाम 4:30 बजे वापसी ये बस आएगी। बावल से चंडीगढ़ तक बस सेवा शुरू करने की मांग को विधायक ने गंभीरता से लिया। अब आगामी 8 जुलाई को विधायक डॉ. कृष्ण कुमार सुबह 4:30 बजे इस बस को हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। चंडीगढ़ से इस बस की वापसी भी शाम 4:30 बजे होगी। उधर विधायक ने बताया कि खंड खोल के गांव कोलाना से जयपुर तक बस सेवा भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी। बावल हल्के के लोगों ने विधायक डॉक्टर का आभार जताते हुए कहा कि विधायक ने क्षेत्र के लोगों की मांग को समझते हुए बस सेवा को शुरू करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई। क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार जताया।
रेवाड़ी के बावल से चंडीगढ़ के लिए चलेगी बस:8 जुलाई को MLA दिखाएंगे हरी झंडी, सुबह 4:30 बजे पहली बस रवाना होगी
8