रेवाड़ी जिले में स्थित बावल शहर में एसबीआई बैंक में चोरी की वारदात सामने आई है। भाड़ावास के रहने वाले विजय से दो बदमाश 10 लाख 70 हजार रुपए कैश वाला का बैग चुरा ले गए। वह जयसिंहपुरा खेड़ा और आसपास के पेट्रोल पंपों से कैश कलेक्शन कर बैंक में जमा कराने का काम करता है। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बैंक के सीसीटीवी में दो युवक बैग ले जाते हुए दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार घटना सुबह की है। भाड़ावास निवासी जयसिंहपुरा खेड़ा और आसपास के पेट्रोल पंपों से कैश कलेक्शन का काम करता है। जयसिंहपुरा खेड़ा पेट्रोल पंप से भी 10 लाख 70 हजार केस लेकर आया था। वहीं विजय बैंक में कैश जमा करने पहुंचा था। वह काउंटर पर पैसे जमा करने की प्रक्रिया में व्यस्त था। उसने अपना बैग पीछे रखा हुआ था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उससे बातें करने लगे। बातों में उलझाकर उन्होंने बैग उठा लिया और फरार हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में दोनों युवक साफ नजर आ रहे हैं। विजय को जब बैग गायब होने का पता चला तो उसने तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचित किया। बैंक प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। बावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।
रेवाड़ी के बैंक में 10 लाख कैश चुराया:पेट्रोल पंपों से उठाया कैश जमा कराने आया था युवक; SBI में दिखे दो संदिग्ध
2