हरियाणा के रेवाड़ी में चलती ट्रेन से एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी सहित राजस्थान के 3 लोगों के पर्स चोरी हो गए। तीनों लोगों की शिकायत पर रेवाड़ी GRP टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीम ने रेवाड़ी से लोहारू के बीच आने वाले रेलवे स्टेशनों के CCTV की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के झुंझुनू में मांडासी गांव निवासी महेश कुमार महरिया ने बताया कि वह CISF का सब इंस्पेक्टर है, जो दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात है। वह सैनिक एक्सप्रेस से झुंझुंनू के लिए सफर कर रहा था। यात्रा के दौरान रेवाड़ी से लोहारू स्टेशन के मध्य मेरा पर्स चोरी हो गया। पर्स में करीब 8 हजार कैश सहित दूसरे डॉक्यूमेंट थे, जो चोर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली जा रहे थे, जेब कटी
राजस्थान के बाड़मेर निवासी दान सिंह ने बताया कि जोधपुर सुपर फॉस्ट एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहा था। इस दौरान के उसके साथ माता-पिता व भतीजा थे। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तो उसकी जेब कट गई। जिसमें 20 हजार रुपए कैश थे। चोरी की शिकायत उसने दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर दर्ज करवाई। जहां से शिकायत रेवाड़ी GRP को ट्रांसफर की गई है।
हिसार जा रहा था दंपति, बैग चोरी
राजस्थान के जयपुर में मानसरोवर कालोनी निवासी मुकेश कुमारी ने बताया कि वह पत्नी कविता के साथ जयपुर से हिसार सफर कर रहा था। रेवाड़ी और कोसली के बीच हमारा बैग चोरी हो गया। जिसमें साढे 7 हजार रुपए कैश, एटीएम, क्रेडिट कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट चोरी हो गए। रेवाड़ी GRP के अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों में जांच चल रही है।
रेवाड़ी चलती ट्रेन से CISF सब इंस्पेक्टर का पर्स चोरी:दिल्ली एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात, राजस्थान के 2 परिवारों का कैश व सामान चोरी
8