रेवाड़ी जंक्शन पर बुधवार को दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनें करीब 7 घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। रेवाड़ी से खलीलपुर स्टेशन के बीच रेलवे वर्क चला हुआ है, जिसके कारण ट्रेनें रोकी गई। लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेनों से लेकर डबल डेकर तक, एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जंक्शन पर रुकी रहीं, जिससे यात्रियों में भारी रोष देखा गया। रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल रेलवे के इस कदम से सुबह 4 बजे से दिल्ली की ओर जाने वाले अधिकांश यात्री परेशान हो गए। कई यात्रियों ने ट्रेनों का इंतजार करने के बजाय बसों या अन्य साधनों से दिल्ली की ओर रवाना होना हुए। डेली पैसेंजर्स ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पहले से सूचना दी गई होती, तो इस तरह यात्री परेशान नहीं होते। बारिश से काम में देरी रेवाड़ी जंक्शन के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रिपेयर वर्क के चलते ट्रेफिक ब्लॉक लिया हुआ था। बारिश ज्यादा होने के कारण काम देरी से हो पाया। इसके कारण अधिकतर ट्रेनों को रोका गया था। अब सभी ट्रेनों को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया है। ऑप्शनल प्रबंध की मांग हालांकि रेलवे के इस कदम से यात्रियों को हुई असुविधा ने रेल प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे को पहले से बेहतर सूचना व्यवस्था और ऑप्शनल प्रबंध करने चाहिए।
रेवाड़ी-दिल्ली रूट पर ट्रैक रिपेयर से यात्री परेशान:12 से ज्यादा ट्रेनें 7 घंटे तक रुकी, बसों का लिया सहारा
4