हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने की वारदात में संलिप्त 7 साल से फरार चल रहे एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस इस मामले 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रेवाड़ी पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि 21 सितंबर 2018 को गांव मूंदी निवासी प्रजव्वल व गांव माजरा निवासी पंकज पर कुछ युवकों ने बस स्टैंड के सामने डंडों से हमला कर दिया था। हमले में प्रजव्वल के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल प्रजव्वल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने गांव माजरा निवासी पंकज की शिकायत पर थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज किया था। अब तक 16 गिरफ्तार पुलिस हत्या में संलिप्त 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त एक और नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया हत्या का नाबालिग आरोपी:7 साल से चल रहा था फरार, 2018 में बस स्टैंड के सामने हुई हत्या
3