हरियाणा के रेवाड़ी में सीआईए टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला चरखी दादरी के गांव भांडवा निवासी महेश के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सीआईए टीम ने बताया बताया कि 27 सितम्बर 2024 को शराब तस्करी के मामले में वांछित आरोपी जिला हिसार के गांव सिघंना राघो निवासी अनिल को काबू किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अनिल ने बताया की वह आज अपने साथी मनोज निवासी गांव भांङवा जिला चरखी दादरी के साथ चिड़िया से कैंटर गाड़ी मे 230 पेटी शराब लेकर चला था। जो शराब महेश निवासी गांव भांङवा जिला चरखी दादरी व मुकेश निवासी गांव जुई जिला भिवानी ने चिड़िया से भरवाई थी। गादला में सप्लाई हुई शराब शराब को महेश व मुकेश ने रोहित सुअर फार्म गांव गादला मे फार्म के मालिक रोहित की उपस्थिति मे उतरवाया था। जो उसका साथी मनोज अभी भी फार्म पर ही था। सीआईए रेवाड़ी ने तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर वहा मोजूद दो आरोपी जिला चरखी दादरी के गांव भांडवा निवासी मनोज व जिला महेंद्रगढ़ के गांव थनवास निवासी राजा को मौके पर ही काबू किया था। फार्म के कमरे से 73 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। 6 आरोपी हुए थे गिरफ्तार मामले में संलिप्त 6 आरोपी मनोज, राजा, अनिल, मुकेश, रोहित उर्फ मोटा व परमजीत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में सीआईए रेवाड़ी ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला चरखी दादरी के गांव भांडवा निवासी महेश को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
रेवाड़ी पुलिस ने पकड़ा कैंटर से शराब तस्करी का आरोपी:चरखी दादरी का रहने वाला, पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
3