हरियाणा के रेवाड़ी में घर में घुसकर ननद-भाभी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने और 22 तोला सोना लूटने के मामले में बावरिया गैंग के 2 आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट करवाया गया। रेवाड़ी में 3 अप्रैल को कुछ बदमाश एक घर में घुस गए थे। उन्होंने गन पॉइंट पर परिवार की महिलाओं को चुप कराने के लिए उनके बच्चे को उल्टा लटका दिया। बदमाशों ने घर के मुखिया की पत्नी और बहन को डरा-धमका कर न सिर्फ उनके कपड़े उतरवाए बल्कि दोनों से अश्लील हरकतें करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद बदमाश बक्से और अलमारी के ताले तोड़ने के अलावा घर का फर्श खोदकर 18 लाख की ज्वेलरी निकालकर फरार हो गए। यह वारदात बावरिया गैंग ने की थी। पुलिस ने महेंद्रगढ़ के संजू व राजस्थान के रामबाबू को मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग अपने ही समाज के लोगों को निशाना बनाता था। गैंग के मेंबर फरीदाबाद के अलावा राजस्थान में भी वारदातें कर चुके हैं। उसी रास्ते से छत पर चढ़ाया
बावरिया गैंग के दोनों आरोपियों को पुलिस ने सीन रिक्रिएट करते समय उसी रास्ते से मकान की छत पर चढ़ाया। दोनों आरोपी मकान की दीवार से बाहर निकली ईंटों के सहारे छत पर चढ़ गया। उसके बाद आरोपियों ने बताया कि किस प्रकार से एक-एक करके छत पर बने कमरे के पास पहुंचे थे। महिलाओं ने पहचान लिए आरोपी
रेवाड़ी में घटनास्थल पर जब सीन रिक्रिएट करवाया गया तो दोनों आरोपियों को कद काठी और आवाज से पहचान लिया। दरिंदगी करने वाले दोनों आरोपियों के प्रति महिलाओं में गुस्सा था। लेकिन पुलिस ने पूरी कार्रवाई के दौरा उन्हें घटनास्थल से दूर रखा। दूसरे आरोपी की बताई बाइक
पुलिस गिरफ्त में आए बावरिया गैंग के दोनों ही बदमाश बड़े शातिर हैं। रिमांड की अवधि 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के सवालों का जवाब घूमाकर दे रहे है। पुलिस ने आरोपियों से बाइक बरामद करने के प्रयास किए लेकिन आरोपियों ने दोनों बाइक उन तीन बदमाशों की बताई, जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। नहीं टूटे तो फिर लेना पड़ेगा रिमांड रिमांड के दौरान आरोपी पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे हैं। अभी तक आरोपियों ने एक भी चीज बरामद नहीं करवाई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस प्रकार से आरोपियों का व्यवहार है, उससे तो यही लग रहा है कि आरोपियों का रिमांड फिर से लेने की जरूरत पड़ेगी।
रेवाड़ी पुलिस ने बावरिया गैंग से करवाया सीन रिक्रिएट:5 दिन के रिमांड पर 2 आरोपी, गनपॉइंट पर ननद-भाभी के कपड़े उतरवा VIDEO बनाई
3