हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने मकान से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के गाजियाबाद के राज चौपाल रोड निवासी दीपक शर्मा रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। रेवाड़ी सिटी थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि गंज बाजार नजदीक कटला बाजार रेवाड़ी निवासी रमन अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि 27 मार्च को सुबह के समय 2 चोर उसके मकान में घुस गए और मकान से उसकी पत्नी का मोबाइल फोन चोरी करके ले गए। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी यूपी के गाजियाबाद के राज चौपाल रोड निवासी दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल बरामद, साथी की तलाश पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया की उपरोक्त मोबाइल फोन उसके दोस्त सचिन ने उसे बेचने के लिए दिया था। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी मकान में घुसकर चोरी करने वाला गिरफ्तार:यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला, आरोपी से मोबाइल बरामद, साथी की तलाश
5