रेवाड़ी माडल टाउन थाना पुलिस ने अवैध रूप से एमटीपी किट (गर्भपात की दवा) बेचने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव पाली निवासी कृष्ण के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार 19 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के एमटीपी नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष यादव को सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि गांव फदनी निवासी दीपक अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने का धंधा करता है। वह सेक्टर-4 रेवाड़ी में एमटीपी किट के साथ मौजूद था। नकली ग्राहक भेजकर आरोपी दबोचा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एक नकली ग्राहक को आरोपी दीपक के पास भेजा। इसके बाद टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से एमटीपी किट, सात सौ रुपये, वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया। दो आरोपी पहले पकड़े पुलिस ने थाना माडल टाऊन में एमटीपी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव फदनी निवासी दीपक और गांव प्राणपुरा निवासी नितिन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी गांव पाली निवासी कृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 700 रुपए में गर्भपात की दवाई बेचते थे।
रेवाड़ी में अवैध गर्भपात किट बेचने वाला पकड़ा:स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई. नकली ग्राहक बनाकर भेजा; पहले से जेल में दो साथी
1