हरियाणा के रेवाड़ी में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी गुलशन उर्फ लुचडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 226 पव्वा देसी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई थाना रामपुरा पुलिस ने की है। पुलिस ने दी जानकारी के मुताबिक, बीते 5 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला कुतुबपुर निवासी गुलशन उर्फ लुचड़ी गांव रामपुरा में शनि मंदिर के पास अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जिस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख आरोपी गुलशन उर्फ लुचड़ी मौके पर एक प्लास्टिक का कट्टा छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कट्टे की तलाशी ली तो उससे 226 पव्वा देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गुलशन उर्फ लुचडी को गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार:मंदिर के पास पुलिस को देख प्लास्टिक का कट्टा छोड़कर भागा, पीछा कर पकड़ा
1