रेवाड़ी जिले में सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गांव महेश्वरी गोयल कालोनी के विकास कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 155 बोतल देसी व 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सूचना पर पुलिस की रेड जानकारी के अनुसार बीते दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवाडी मोड पर होटल शर्मा कोल्डड्रिंक पर विकास कौशिक के गोयल कालोनी गांव महेश्वरी अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस ने सूचना को सच मानकर तुरंत एक रेड पार्टी तैयार की और बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास कौशिक गोयल कालोनी गांव महेश्वरी बतलाया। आबकारी अधिनियम के तहत केस पुलिस द्वारा होटल की तलाशी लेने पर 155 बोतल देसी व 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विकास कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार:गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड, होटल से 168 बोतल देसी-अंग्रेजी शराब जब्त
1