रेवाड़ी में अस्पताल के लिए भगवानपुर गांव के लोगों का पैदल मार्च, सरकार को अल्टीमेटम

by Carbonmedia
()

हरियाणा रेवाड़ी में सरकारी अस्पताल को लेकर चल रहा गतिरोध अब बढ़ने लगा है. ग्रामीणों ने 12 जुलाई तक प्रदेश सरकार व बीजेपी नेताओं को समय दिया था. अल्टीमेटम खत्म होने तक कोई नेता भगवानपुर गांव में धरने पर नहीं पहुंचा. जिसके चलते ग्रामीणों ने 13 जुलाई को रेवाड़ी मुख्यालय तक पैदल मार्च कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
रेवाड़ी के भगवानपुर गांव में धरना स्थल से पैदल मार्च सुबह 10 बजे धरना स्थल से शुरू होकर प्रजापति चौक, अभय सिंह चौक, पायलट चौक, आईओसी चौक से होता हुआ सचिवालय पर पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. करीब 50 गांव के ग्रामीणों ने इस पैदल मार्च में हिस्सा लिया. आपको बता दे कि गांव भगवानपुर से सचिवालय करीब 10 से 12 किलोमीटर का रास्ता है. जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया.
ग्रामीणों के पीछे ट्रैक्टर-ट्रालियां भी चलती हुई आई नजर
रेवाड़ी में अस्पताल की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान बारिश और जगह -जगह जलभराव मिला. बड़ी संख्या में महिलाएं और आंदोलनकारी बारिश के बीच ही मुख्यालय पहुंचे. पैदल कूच कर रहे ग्रामीणों के पीछे ट्रैक्टर-ट्रालियां भी चलती हुई नजर आई. भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि भौगोलिक, आर्थिक तथा परिवहन की दृष्टि से भगवानपुर में अस्पताल बनाया जाना उचित है तथा ग्रामीणों की मांग जायज है. सरकार व उसके प्रतिनिधियों ने जो वादा किया है उसे बिना विलंब पूरा किया जाना चाहिए.
क्या है रेवाड़ी में अस्पताल विवाद ?
रेवाडी में 200-बेड का सरकारी अस्पताल बनना प्रस्तावित है. इसके लिए भगवानपुर गांव ने मुफ्त जमीन देने का प्रस्ताव किया है. गांव के लोग कहते हैं कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने वादा किया था कि रेवाडी शहर के लिए पानी का भंडारण स्थल भी जमीन दे दी जाएगी. गांव ने वाटर स्टोरेज के लिए 10 एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन जनस्वास्थ्य विभाग के नाम करवा दिया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि अस्पताल किसी और गांव में बनाने की प्रक्रिया चल रही है.
29 जून को रामपुरा हाउस पर महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित लोगों का आरोप है कि राव इंद्रजीत बिना उनसे मिलें चले गए. इस अपमान का विरोध कर लोगों ने रामपुरा हाउस पर प्रदर्शन किया. साथ ही, 17 जून से धरना भी शुरू कर दिया. पंचायत में यह फैसला लिया गया कि यदि समाधान नहीं निकला तो 13 जुलाई को वे रेवाड़ी मुख्यालय की ओर पैदल मार्च करेंगे.
भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल ने कहा कि राव इंद्रजीत ने वायदा किया था कि गांव की जमीन से पानी का टैंक बनवाएंगे और अस्पताल भी. लेकिन अब वह कहीं और जमीन ढूंढने लगे हैं. अनिल ने राव इंद्रजीत सिंह के साथ अपनी कॉल रिकार्डिंग सार्वजनिक की है. इससे साबित होता है कि वादे के अनुसार अस्पताल का निर्माण होना चाहिए.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment