रेवाड़ी जिले के बावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों की झूठी जानकारी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव खंडोड़ा का मुनीम लालचंद है। मुनीम व मालिक ने पुलिस को झूठा शपथ पत्र दिया था। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छापेमारी के दौरान मिले थे 12 बांग्लादेशी जानकारी के अनुसार पुलिस ने 22 मई को नरसिंहपुर गढ़ी स्थित दुर्गा ईट भट्टे पर छापेमारी की थी। इस दौरान वहां से दो परिवारों के 12 बांग्लादेशी नागरिक मिले थे। जांच में पता चला कि मुनीम और भट्टा मालिक ने पुलिस को गलत जानकारी दी थी। दोनों ने शपथ पत्र में कहा था कि उनके भट्टे पर कोई बांग्लादेशी नागरिक नहीं रह रहा है। जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया थाना बावल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी ने लोगों से की अपील अब मुनीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने जिला वासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग अपने यहां काम करने वाले या किराए पर रहने वाले हर व्यक्ति का पुलिस सत्यापन करवाए। झूठी सूचना देने या सत्यापन न करवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस ने लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने को कहा है।
रेवाड़ी में ईट भट्टे का मुनीम गिरफ्तार:बांग्लादेशियों की झूठी रिपोर्ट देने का मामला, पुलिस को गलत शपथ पत्र दिया
14