रेवाड़ी जिले की चौकी गोकल गेट पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गांव नांधा के जितेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। ट्रॉमा सेंटर के बहार खड़ी थी ई रिक्शा जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि 5 जुलाई को मोहल्ला आदर्श नगर नजदीक पुराना बिजली घर रेवाड़ी के राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि बीती 1 जुलाई को उसने अपनी ई रिक्शा को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर के बहार खड़ी किया था। जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी गांव नांधा के जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश कोर्ट करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेवाड़ी में ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार:ट्रॉमा सेंटर के बाहर से चुराया था, पुलिस ने वाहन किया बरामद, भेजा जेल
2