हरियाणा के रेवाड़ी में गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर कैश चोरी का प्रयास किया गया, जो असफल रहा। घटना रविवार रात की है, सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया व एटीएम कंपनी अधिकारियों को बुलाया है। रेवाड़ी के बावल कस्बे के मुख्य बाजार में पुरानी तहसील के सामने हिटाची कंपनी के द्वारा एटीएम बूथ बनाया गया है। जहां पर रविवार रात को चोरों ने गैस कटर की सहायता से पहले बूथ के शॅटर के लॉक को काटा। उसके बाद चोर बूथ में दाखिल हुए और कैमरों पर स्प्रे कर दिया। जिसके बाद चोरों ने मशीन को गैस कटर की सहायता से काटकर कैश चोरी का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हुआ। लेकिन गैस कटर के कारण मशीन पूरी तरह से झुलस गई है। व्यापारियों में भय का माहौल बावल शहर के मुख्य बाजार में हुई घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है। बीच बाजार घटना के कारण अब व्यापारी डरे हुए हैं। 3 माह पहले भी बावल शहर में कई दुकानों के ताले टूटे थे। जिसके बाद बावल बाजार बंद का निर्णय लिया गया तो पुलिस ने चोरी के आरोपियों को पकड़ा था। अनट्रैंड थे बदमाश बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण के अनुसार जिस प्रकार से चोरों ने वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है, वे अनट्रेंड थे। उनकी टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। उका पूरा प्रयास है कि बहुत जल्दी आरोपियों को पकड़ कर पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगाञ
रेवाड़ी में एटीएम से कैश चोरी का असफल प्रयास:गैस कटर से काटा लॉक, कैमरों पर किया स्प्रे, आग से झुलसी मशीन
2