हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नगर परिषद के एक सफाई कर्मचारी पर हमले का मामला सामने आया है। घटना बीएमजी मॉल के पास स्थित MRF सेंटर की है। सफाई कर्मचारी अमित कचरे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली खाली करने गया था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो लोगों ने रास्ता रोक पकड़ा जानकारी के अनुसार घायल अमित ने बताया कि घटना के दौरान ट्राली खाली करने के बाद जब अमित वहां से जाने लगा, तो उसकी ट्राली एक बंगाली व्यक्ति की रेहड़ी से टकरा गई। इसके बाद दो लोगों ने अमित को पकड़ लिया और एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया। घायल अमित को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल पहुंचे नगर परिषद अधिकारी हमले की सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी और अन्य सफाई कर्मचारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पीड़ित ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सफाई कर्मचारी यूनियन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यूनियन ने दी चेतावनी यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे। मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेवाड़ी में कचरा डालने गए सफाई कर्मी को पीटा:रेहड़ी से ट्राली टकराने पर विवाद, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
10