हरियाणा के रेवाड़ी में वजन दिखाने के लिए कबाड़ी ने इलैक्ट्रिक कांटे का रिमोट बनवा लिया। रिमोट से वजन कम करते समय कबाड़ी रविवार को रेवाड़ी में पकड़ा गया। हंगामा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची व कबाड़ी को अपनी हिरासत में लिया। रेवाड़ी के बावल कस्बे में चौपड़ा इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक मानसिंह ने बताया कि मेरे पास कुछ गत्ता व प्लास्टिक रखे हुए थे। कबाड़ खरीदने वाला आया तो मैंने अपने कांटे से वजन किया। जिसका वजन 23.600 मिला। मैंने कबाड़ी को सामान बेचा तो उसके कांटे पर वजन 13.20 किलोग्राम मिला। जिसमें मुझे उस पर शक हुआ। उसने अपने पास एक रिमोट छुपा रखा था। जिससे वह वजन कम करता था। तलाशी लेने पर उसके पास रिमोट पाया गया। उसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी तो डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। कबाड़ी बोला :आज ही लेके आया कबाड़ी से जब पुलिस के सामने पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि वह आज ही रिमोट लेकर आया था। यूपी के सावेद नाम के कबाड़ी ने बताया कि वह एक बार में 5 किलो वजन कम कर देता है। लालच में आकर उसने ऐसा काम किया है। पुलिस कर रही है अभी जांच रेवाड़ी के बावल थाना पुलिस ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। दुकानदार की शिकायत पर आरोपी कबाड़ी को हिरासत में लिया गया है। जांच में सामने आएगा कि वह कितने लोगों के साथ इस प्रकार से ठगी कर चुका है।
रेवाड़ी में कबाड़ी ने वजन के लिए बनवाया रिमोट:दुकानदार को शक हुआ तो पकड़ा, हंगामा हुआ तो मौके पर पहुंची पुलिस
1