रेवाड़ी जिले में रोहड़ाई थाना पुलिस ने कार लूट मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गांव गुढाना के यश के रूप में हुई है। मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना 4 अप्रैल की रात की है। रास्ते में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली जानकारी के अनुसार गुरावड़ा के विनोद ने शिकायत में बताया था कि वे अपने भाई के साथ नूरगढ़ रोड पर खेत से गेहूं निकालने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहा था। रास्ते में ट्रॉली पलट गई। विनोद अपने भाई सुरेश को ट्रॉली के पास छोड़कर घर चला गया। बाद में वह अपनी कार से ट्रॉली के पास पहुंचा। उसने सुरेश को घर भेज दिया और खुद कार में सो गया। सिर पर बोतल से किया हमला वहीं रात करीब साढ़े 12 बजे दो युवक उसके पास आए और हाथापाई करने लगे। इसी दौरान एक तीसरे युवक ने आकर उसके सिर पर बोतल से वार किया। हमले से विनोद अर्धचेतन हो गया। तीनों युवक उसकी कार, मोबाइल फोन और पर्स लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में पहले ही गुरुग्राम के रामनगर नूरगढ़ के दीपांशु और नीरज को गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन के रिमांड पर लिया आरोपी वहीं लूटी हुई कार झज्जर की लुहारी माइनर के पास से बरामद की गई थी। अब पुलिस ने तीसरे आरोपी यश को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रेवाड़ी में कार लूटने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार:रात में दो युवकों ने की हाथापाई, दो साथी पहले से काबू
2