हरियाणा के रेवाड़ी में i 20 कार से स्टंट का VIDEO वायरल हो रहा है। घटना शहर के सेक्टर 3 की है, जहां पर 2 दिन से 2 कारों में सवार युवक स्टंट करके भाग जाते हैं। शाम के समय होने वाले स्टंट से सेक्टर के लोग दहशत मे हैं। रेवाड़ी के सेक्टर 3 में 2 दिन से i 20 कार आती हैं और बीच सड़क ही स्टंट मारकर भाग जाते हैं। कारों को देखकर सेक्टर के लोग पहले ही साइड में हट जाते हैं। रविवार की शाम को जब कार लेकर युवक स्टंट मारने आए तो एक महिला ने पत्थर भी उठाकर फैंका लेकिन कार को नहीं लगा। जिसके बाद युवकों ने खतरनाक स्टंट किया, जिससे एक स्ट्रीट डॉग चपेट में आने से बच गया। वहीं कारों को देखकर सड़क से जा रही महिलाओं ने अपनी स्कूटी को साइड में खड़ा कर लिया। 19 सेकेंड के वायरल VIDEO में क्या कारों के स्टंट का VIDEO जो वायरल हो रहा है, उसमें VIDEO बनाने वाला कह रहा है कि कल भी आया था, कल भी करके गया था। दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि बना-बना VIDEO बना। उसके बाद आती हुई कार पर महिला पत्थर फैंकती है, जो कार को नहीं लगता। उसके बाद एक के बाद एक 2 कारें आती हैं और मोड़ पर खतरनाक स्टंट होता है। दोनों ही कारों पर नंबर प्लेट नहीं लगी होती। उसके बाद एक युवक कहता है कि कल भी करके गए थे। दूसरा सवाल करता है कि कौन हैं ये, पहला जवाब देता है पता नहीं। पुलिस बोली: नहीं ऐसी काेई शिकायत रेवाड़ी मॉडल टॉउन थाना SHO सीमा ने कहा कि वायरल VIDEO को लेकर सेक्टर 3 के किसी व्यक्ति ने कोई शिकायत नहीं दी है। फिर भी वे अपने स्तर पर VIDEO में दिख रही गाड़ियों की तलाश में जुटे हैं। शहर के CCTV फुटेज देखे जाएंगें, कि आखिर कहां से ये कार स्टंटबाज आ रहे हैं।
रेवाड़ी में कार से स्टंट, VIDEO वायरल:महिलाओं ने फैंके पत्थर, बिना नंबर प्लेट की कार, दहशत में सेक्टर के लोग
10