रेवाड़ी जिला ट्रैफिक पुलिस ने जिले में एम्बुलेंस ड्राइवरों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने एल्को-सेंसर से ड्राइवरों की शराब की जांच की और वाहन के कागजात भी देखे। ट्रैफिक पुलिस ने दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस और उनके ड्राइवरों की जांच की। तीन एंबुलेंसों पर काले शीशे मिले, जिनका चालान काटा गया। साथ ही 12 एंबुलेंसों के शीशों पर लगे अस्पतालों के विज्ञापन मौके पर हटवा दिए गए। बिना मरीज वाली एम्बुलेंस में न बजाएं सायरन डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर ने एम्बुलेंस ड्राइवरों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले ड्राइवरों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना मरीज वाली एम्बुलेंस का सायरन न बजाया जाए। एम्बुलेंस के शीशों पर अस्पतालों के विज्ञापन न लगाए जाएं। नशे में एम्बुलेंस न चलाई जाए। कुछ दिन पहले हुआ था हादसा रेवाड़ी पुलिस का यह अभियान एम्बुलेंस सेवाओं को सुरक्षित और अनुशासित बनाने के लिए है। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बीते दिन एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने शराब के नशे में गाड़ी दीवार में दे मारी थी। उसके बाद एसपी आईपीएस हेमेंद्र कुमार मीणा ने ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिए। एक विशेष अभियान चलाकर एम्बुलेंस की चेकिंग की जाए और नशे में ओर बिना कागजात की गाड़ी मिले, तो चालान किए जाए।
रेवाड़ी में काले शीशे वाली 3 एम्बुलेंस के काटे चालान:12 गाड़ियों से हटाए विज्ञापन, ड्राइवरों की नशे की जांच
1