रेवाड़ी जिले के मोहल्ला रावली हाट में एक महिला के घर से हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान यूपी के बहराइच जिले के बढ़ोली गांव के अंकित और बाराबंकी जिले के डरियामाऊ गांव के मोनू शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एक हफ्ते पहले बैंक से निकाला था कैश पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि पीड़िता एक अस्पताल में नौकरी करती हैं। उन्होंने एक सप्ताह पहले बैंक से 1.70 लाख रुपए निकाले थे। यह राशि और एक सोने की नाक की बाली उन्होंने अपने कमरे की अलमारी के लॉकर में रखी थी। 13 जुलाई को जब उन्होंने अलमारी खोली तो नकदी और बाली गायब थी। घटना के बाद से थे दोनों फरार पीड़िता के बेटे मुकुल ने बताया कि पड़ोस में किराए पर रहने वाले मोनू शर्मा और अंकित घर आए थे। अंकित उसे छत पर ले गया था। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपियों से चोरी की रकम में से 52 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। अंकित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मोनू शर्मा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रेवाड़ी में कैश और जेवर चुराने वाले 2 युवक काबू:दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले, 52 हजार नकदी बरामद
2