रेवाड़ी में क्रेटा कार सवार 4 बदमाशों ने एक युवक से ब्रेजा कार छीन ली। बदमाश युवक का फोन भी छीन ले गए। युवक ने मौके से पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के टांकड़ी गांव निवासी युवक अभिषेक शुक्रवार को अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह जैतड़ावास गांव के पास पहुंचा तो पीछे से क्रेटा कार आई। उसे ओवरटेक करने के बाद उसके आगे गाड़ी लगा दी। मजबूरन उसे गाड़ी रोकनी पड़ी, जिसके बाद 4 बदमाश क्रेटा से आए व उसे गाड़ी से नीचे उतार लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। बदमाश उसकी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने अपनी गाड़ी से भी नंबर प्लेट हटा रखी थी। जिसके चलते पीड़ित बदमाशों की गाड़ी का नंबर भी नहीं नोट कर पाया। 2 टीमें दे रही हैं दबिश : SHO रेवाड़ी के रामपुरा थाना के SHO विद्यासागर ने बताया कि युवक ड्यूटी पर जा रहा था। क्रेटा सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी छीन ली। युवक की शिकायत पर पुलिस की 2 टीमें गाड़ी लूटने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास में जुटी हैं।
रेवाड़ी में क्रेटा सवार बदमाशों ने छीनी ब्रेजा गाड़ी:कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था युवक, ओवरटेक कर गाड़ी आगे लगाई
2