रेवाड़ी जिले के जाटूसाना थाना पुलिस ने खेत में बनी कोटड़ी का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव गाजी गोपालपुर के बीर सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ये सामान उठाकर हुआ था फरार पुलिस के अनुसार गांव गुड़ियानी के रविन्द्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। रविन्द्र खेती-बाड़ी का काम करता है। उसके खेत गांव गाजी गोपालपुर की सीमा में स्थित हैं। वहीं 3 अगस्त को गांव गाजी गोपालपुर के बीर सिंह ने उसके खेत में बनी कोटड़ी का ताला तोड़ दिया था। वहां से एक गैस चूल्हा, 2 बैंड, 2 साबल लोहे, 2 पतीला सिल्वर और 10 नोजल गुटका चोरी करके ले गया था। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा शिकायत के आधार पर पुलिस ने जाटूसाना थाने में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पानी की पाइप के दो बैंड बरामद किए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रेवाड़ी में खेत से सामान चुराने वाला युवक गिरफ्तार:ताला तोड़कर कोठड़ी में घुसा था, आरोपी से दो बैंड बरामद
0