हरियाणा के रेवाड़ी में घर में घुसकर ननद-भाभी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने और 22 तोला सोना लूटने के मामले में पुलिस ने 2 और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पहले भी महेंद्रगढ़ से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया है। रेवाड़ी में 3 अप्रैल को कुछ बदमाश एक घर में घुस गए थे। उन्होंने गन पॉइंट पर परिवार की महिलाओं को चुप कराने के लिए उनके बच्चे को उल्टा लटका दिया। बदमाशों ने घर के मुखिया की पत्नी और बहन को डरा-धमका कर न सिर्फ उनके कपड़े उतरवाए बल्कि दोनों से अश्लील हरकतें करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद बदमाश बक्से और अलमारी के ताले तोड़ने के अलावा घर का फर्श खोदकर 18 लाख की ज्वेलरी निकालकर फरार हो गए। घटना के बाद गांव के बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज से पुलिस को गैंग के एक मेंबर का सुराग लगा। इसके बाद पुलिस पड़ताल करते हुए आरोपियों तक पहुंची। गैंग के सदस्यों पर पहले भी रेप, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पहचान मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर और वर्तमान में फरीदाबाद के कुरैशीपुर गांव निवासी टीटू के तौर पर हुई है। जिसके खिलाफ 10 से अधिक लूट, चोरी और डकैती के मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी की पहचान हिसार के नारनौंद के मदन के तौर पर हुआ। जिसके चलते खिलाफ भी हरियाणा और राजस्थान में 10 से अधिक लूट, चोरी और डकैती के मामले दर्ज हैं। मदन शादीशुदा है और उसकी 6 साल की एक बेटी भी है। राजस्थान में गैंगरेप कर चुके आरोपी DSP डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि 29 जून को गैंग ने राजस्थान में चुरू जिले के राजगढ़ में एक परिवार की महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। गैंगरेप के बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। फरीदाबाद-राजस्थान में वारदात कबूलीं DSP के अनुसार, पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि इस गैंग के कुल पांच मेंबर हैं। यह सभी फरीदाबाद और राजस्थान के रहने वाले हैं। इसी गैंग ने 29 मई 2025 को फरीदाबाद के छायशा थाना एरिया में बावरिया समाज के ही एक परिवार को इसी प्रकार लूटा और परिवार की महिलाओं से दुराचार किया।
रेवाड़ी में गनपॉइंट पर ननद-भाभी के उतरवाए कपड़े:सोना लूटने वाले बावरिया गैंग के अब तक 4 बदमाश पकड़े, सामान बरामदगी में जुटी पुलिस
1