रेवाड़ी में ग्रीवेंस मीटिंग आज, मंत्री विपुल गोयल सुनेंगे समस्याएं:पिछली बैठक में तहसीलदार को लगी थी फटकार, मीटिंग में आए हैं 12 परिवाद

by Carbonmedia
()

हरियाणा के रेवाड़ी में 28 जुलाई को हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ग्रीवेंट कमेटी की मीटिंग लेने के आएंगे। मीटिंग में 12 परिवाद को शामिल किया गया है, जिसमें से 4 पुराने हैं।
रेवाड़ी के बालभवन स्थित ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग होगी। ग्रीवेंस कमेटी पिछली बैठक में पैमाइस को लेकर तत्कालीन तहसीलदार श्रीनिवास को फटकार लगाते हुए चार्जशीट करने के निर्देश दिए थे। जिनका अब रेवाड़ी से झज्जर के बादली में तबादला हो चुका है। वहीं नगर निगम के मुद्दों को लेकर भी डीएमसी राहुल मोदी की शहर के लोगों ने शिकायत की थी। वो भी अब डीएमसी की जगह रेवाड़ी एडीसी लगाए जा चुके हैं।
किस वजह से तहसीलदार चार्जशीट शहर के कंकरवाली रोड स्थित जोहड़ की पैमाइश चार माह तक लटकाने पर रेवाड़ी तहसीलदार श्रीनिवास को मंत्री चार्जशीट कर दिया। मंत्री ने कहा कि चार महीने में रिपोर्ट नहीं दे पाए, इसलिए नियम 7 के तहत इन्हें चार्जशीट किया जाए। साथी ही कहा कि बड़ी लापरवाही बरती गई है, सस्पेंड करने में दो मिनट भी नहीं लगेगा।
DFO की जांच के भी हुए थे आदेश
एक शिकायत की सुनवाई के दौरान, जब जिला वन अधिकारी (DFO) की जरूरत पड़ी तो वे मौके पर नहीं मिले। उनके जूनियर अधिकारी ने बताया कि DFO, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) की मीटिंग में चंडीगढ़ गए हुए हैं। इस पर राज्यमंत्री विपुल गोयल ने कहा कि उनकी चिट्ठी मंगवाई जाए और जांच की जाए कि वे वास्तव में मीटिंग में गए थे या नहीं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment