रेवाड़ी में घर का ताला तोड़कर कैश और ज्वेलरी चोरी कर ली गई। पीड़ित का परिवार दिल्ली में रहता है। चोरी की वारदात को लेकर पीड़ित ने रेवाड़ी के खोल थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस घर के आसपास एरिया में CCTV चैक कर रही है। रेवाड़ी के धवाना गांव निवासी ममता ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली में रहती है। उसके पति अशोक कुमार दिल्ली में किरयाणा शॉप चलाते हैं। उसके जेठ ने फोन पर सूचना देते हुए बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं, चोरी की आशंका है। सूचना पर वे 15 अगस्त को वे घर आए, तो देखा तो सामान बिखरा हुआ था। अंदर भी बॉक्स के ताले टूटे हुए थे। बॉक्स में रखे हुए सोने के कुंडल, चांदी की पायल और 10 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। चोरों ने घर का हर कोना खंगाला है, लेकिन उतना ही सामान घर पर रखा था, जिसके वे ले गए। रेवाड़ी के खोल थाना के जांच अधिकारी दुश्यंत सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर 331(4),305 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर कोई CCTV नहीं लगा था। आसपास के एरिया में CCTV चैक किए जा रहे हैं। अभी तक कोई ठाेस सुराग हाथ नहीं लगा है।
रेवाड़ी में घर का ताला तोड़कर कैश-ज्वेलरी चोरी:दिल्ली में रहता है परिवार, किरयाणा व्यापारी, 15 अगस्त की घटना
2